तिथि 16.05.22 को अंबेडकर बुद्धा लर्निंग सेंटर, ग्राम गढ़ा में, हर साल की तरह, धम्मा फेडरेशन ऑफ इंडिया टीम ने बुद्ध जयंती (वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित) कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से धम्म पर अपने-२ विचार दिए और माननीय मिशनरी गायक जीवन मेहमी जी और सत्यम बोध जी को बुद्ध और उनके धम्म महान ग्रंथ से सम्मानित किया गया और अंत में सभी साथियों का विशाल खैरा मिंटू स्टेज सेक्ट्री ने आने पर धन्यवाद किया गया और खीर लंगर भी परोसा गया! प्रोग्राम में खास तोर जो सीनियर मेंबर मानयोग संजीव कुमार भौरा (वकील ), चेयरमैन बिहारी लाल चिनजी ,जसवंत बोध, निर्मल गुरु जी , राजू फिल्लौर ,दलवीर माहि आदि शामिल हुए ।