नई दिल्ली,। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार इस केस की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। हालांकि, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कुछ दिन पहले सीबीआई जांच करवाने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि मुंबई पुलिस ये केस अच्छे से हैंडल कर रही है। वहीं, सुशांत की मौत के बाद से मुंबई पुलिस लगातार उनसे जुड़ी हर कड़ी को खोलने की कोशिश कर रही है।

सुशांत से जुड़े कई लोगों से पुलिस अब तक पूछताछ कर चुकी है और अब इस सिलसिले में आगे बढ़ते हुए फिल्म डायरेक्टर मेहश भट्ट का भी नंबर आ गया है। इसके लिए आज मेहश भट्ट को संता क्रूज़ पुलिस स्टेशन बुलाया गया जहां उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया। पुलिस स्टेशन से निकलते हुए महेश भट्ट की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वो चेहरे पर मास्क पहने अपनी कार में बैठे नज़र आ रहे हैं। हालांकि, पूछताछ कितनी देर चली इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं, इस केस में धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता से भी पूछताछ की जाएगी। इससे पहले पुलिस करण जौहर के मैनेजर से भी पूछताछ कर चुकी है। ANI से बात करते हुए अनिल देशमुख ने कहा था कि इस केस में महेश भट्ट और धर्मा प्रोडक्शन के CEO से पूछताछ की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर से भी पूछताछ की जा सकती है। आपको बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से मुंबई पुलिस उनसे जुड़े कई लोगों से जैसे उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, को-स्टार संजना, शेखर कपूर, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here