नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों जबरदस्त उठापटक चल रही है। पूर्व दिग्गज रमीज रजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद से ही कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ चुकी है। अब खबर आ रही है कि आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी पूर्व आस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन संभाल सकते हैं।
रमीज के पीसीबी का मुखिया बनने की खबर सामने आने के बाद टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को अंतरिम कोच बनाए जाने की खबर सामने आई थी। अब जानकारी मिली है कि आइसीसी टी20 विश्व कप जैसे अहम टू्र्नामेंट को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने पूर्व आस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर हेडन को टीम का कोच न्यूक्त किया है। गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को दी गई है।