आज समर कैंप 2023 का लास्ट दिन था जिसमे बच्चों का बहुत उत्साह देखने को मिला और सभी बच्चों को समर कैंप के प्रमाण पत्र दिए गए। समर कैंप मे कम से कम 100 से अधिक गतिविधियों मे भाग लिया। बच्चो ने जिमनास्टिक और योगा जैसी शारीरिक गतिविधियों मै भाग लेकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाया।और कुछ विद्यार्थियों ने जोधपुर के बड़े नाच डांस प्रतियोगिता मे भाग लिया।
बच्चों को समर कैंप मे गतिविधियों के साथ शिक्षा से जुडी जैसी गतिविधिया रखी गयी थी। जिसे विद्यार्थी छुटियो मे शिक्षा से जुड़े रहे ।
ये समर कैंप के सभी के नेतृत्व मे हुआ:- महावीर गौड़, प्रमोद गौड़, प्रदीप गौड़, कुलदीप सोलंकी, प्रशांत कच्छवाहा, भरत सोलंकी।
न्यूज़ रिपोटर :- प्रमोद गौड़
एड्रेस :-पावटा,जोधपुर (राजस्थान)