*कलाकृति से जाना जाता हैं पूरे भारत मे राजस्थान*
आज भारतीय कलाकार संघ के राष्ट्रीय सयोंजक अंकुर पेंटर ने सीकर का किया दौरा। दौरे के दौरान सीकर के *मशहूर चित्रकार मनीष ढाका को भारतीय कलाकार संघ का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया* औऱ उसके बाद हितेश चलका के साथ क्षेत्र के तमाम हस्थियों ने जोरदार स्वागत किया सबसे पहले होटल सिटी पैलेस पर सचिन झाखड़ अध्यक्ष, नान झाखड़ कमल किशोर,रणवीर जाखड़ के होटल पर कई कलाकारों सहित स्वागत किया।
उसके बाद राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल सिकर के छात्रों ने जोरदार माला पहनाकर अभिषेक जोशी(पूवृ महासचिव कॉलेज) ने स्वागत किया। उसके बाद पोदार कॉलेज के विज्ञान कला में बतौर अतिथि पहुँचे और वहां पर विकाश महला, अभिषेक पायल ,कोलेज principal ने कला का अवलोकन करवाया औऱ कला के समस्त छात्र वहां मौजूद रहे।
अंत मे लक्ष्य स्कूल बिदासर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर अंकुर पेंटर ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया और बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत मे राजस्थान की पावन धरती की कला के रूप में पहचान है और साथ मे विशिष्ट अतिथि बनवारी जी कांग्रेस अध्यक्ष लक्षमनगड़, मदन सेवदा जी, भगवानराम जी,,मुकन्दाराम जी, राकेश जी महा सचिव सीकर, दिनेश जी वकील , विनोद जी दूत,रवि जी, सन्दीप जी, मुकेश जी राड़, उसके बाद में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह जी से मुलाकात की उन्होंने माननीय ढाका को मिठाई खिलाकर प्रदेशाध्यक्ष बनने की बधाई दी।