कोलकाता, प्रेट्र। IPL 2020 को लेकर कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वो खाली स्टेडियम में भी इस लीग को करा सकते हैं। उन्होंने राज्य संघों को भी इसके लिए पत्र लिखा और कहा कि वो किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें, पर इन सबसे बीच आइपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने साफ कर दिया है कि वो इस प्रतिष्ठित लीग में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं चाहती है।

दो बार की खिताब विजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर का कहना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित कैलेंडर में जगह बनाने के लिए आइपीएल के फॉर्मेट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ उन्हें स्वीकार्य नहीं होगी। यहीं नहीं उन्होंने ये दावा किया कि उनके अलावा भी अन्य फ्रेंचाइजी भी यही चाहती है कि ये टूर्नामेंट जैसे पहले से होता आया है उसी रूप में आयोजित हो।

आपको बता दें कि कोविड19 महामारी की वजह से मार्च में हुए लॉकडाउन के कारण आइपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब भी कुछ साफ नहीं हैं कि इसे इस साल आयोजित किया जाएगा या नहीं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण अक्टूबर-नवंबर में एक विंडो बनने की संभावना नजर आ रही है।

केकेआर के सीईओ ने कहा कि एक अहम बात जो मैं महसूस करता हूं और हम इस बारे में काफी शिद्दत से महसूस करते हैं कि हमें आइपीएल के फॉर्मेट में कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका फॉर्मेट काफी विशेष है और ये इसी रूप में अच्छा भी लगेगा। इसमें की गई छेड़छाड़ से इसकी महत्ता कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सभी का विचार यही है कि हमें यह टूर्नामेंट पूर्व और पूरे प्रारूप में आयोजित करना चाहिए। इसमें ना तो मैचों की संख्या कम होनी चाहिए और सभी खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here