सागवाड़ा पंचायत समिति ग्राम पंचायत बिलिया बडगामा वार्ड नंबर 1 राजपुर बलिया से राजपुर तक सड़क 40 50 साल ग्रामवासी इतने सालों से मुसीबत का सामना कर रहे हैं आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है खास करके कोई इमरजेंसी हो हॉस्पिटल ले जाने के लिए और सड़क निर्माण के लिए हमारे वर्तमान सरपंच साहब आजाद भाई कलासुआ और उनकी पूरी टीम और उचित पदाधिकारी और एमपी एमएलए साहब निवेदन रहेगा कि हमारे इस कार्य के लिए पूरा पूरा सहयोग करें। जो कार्य अधूरा है उसको जल्द से जल्द पूरा करें यही राजपुर ग्राम वासियों की मांग है इस कार्य को निर्माण करने में हमारे सरपंच साहब का पूरा सहयोग है इसी विश्वास के साथ हम आगे अधूरा कार्य पूरे करने की मांग करते हैं राजस्थान सरकार से।
By – Dineshkarara
Satyamev Jayate Satya ki Vijay Jay Hind Jay Bharat
Very good newspaper