गुजरात- दिनाक १८ छोटाउदेपुर के संखेड़ा तहसील के बहादरपुर गांव के सभी लोगों ने दिनाक १४ फ़रवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामाँ में आतंकी हमले में हुए भारत देश के ४४ वीर शहीद जवानो के मान में बहादरपुर गांव के हिन्दु और मुस्लिम लोगो ने एक साथ मिल कर दिनाक-१८ फ़रवरी को शाम साढ़े पांच बजे जुना बाजार से हाईस्कूल तक मौन रैली निकाली गयी और हाईस्कूल के पास बहादरपुर स्थान पर हिन्दु ,मुस्लिम साथ मिलके अपने देश के ४४ वीर सहिद जवानो के लिऐ दो मिनट का मौन रखके श्रद्धाजलि दी गयी।
सिटी सफर न्यूज़ पेपर से
(तस्वीर योगेश प्रजापति बहादरपुर)