नई दिल्ली/गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जारी तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद से बुरी खबर आ रही है। गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पीछे पानी में करंट उतरने के कारण 4 लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में 2 बच्चियां और महिला और युवक शामिल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश राकेश मार्ग पर रहने वाले लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी। सुबह करीब 10 बजे बजे राकेश मार्ग पर पानी में करंट उतर आया। इस कारण दो बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पार्षद हिमांशु लव के बेटे मन्नु लव ने बताया कि सुबह से ही हो रही जोरदार बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है। राकेश मार्ग पर तेन सिंह पैलेस के पीछे कवाली गली में पानी में करंट उतर आया। उन्होंने बताया कि बारिश के बीच कुछ लोग घर से बाहर निकले और पानी में पैर रखते ही वह गिरने लगे। इस कारण इलाके में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंचे और विद्युत विभाग से सूचना देकर इलाके में बजिली आपूर्ति बंद कराई गई, लेकिन तब तक 2 बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी थी।