नई दिल्ली, कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड भी एकजुट है और इस जंग में आर्थिक मदद के साथ साथ कई अन्य तरह से मदद कर रहे हैं। स्टार्स लगातार लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं और सरकार के साथ जरुरतमंद लोगों की आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। अब सेलेब्स ने कोरोना वॉरियर्स यानी पुलिस का आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो ही बदल दी है।
बॉलीवुड सेलेब्स ने यह कदम उठाकर फ्रंटलाइन में खड़े इन कोरोना वॉरियर्स के हिम्मत और जज्बे को सलाम किया है। अब अधिकांश स्टार अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा रहे हैं। रविवार को ही कई स्टार्स ने अपनी डीपी बदली है। यह कदम उठाने वाले स्टार्स में सलमान खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, कटरीना कैफ, रितेश देशमुख, अजय देवगन जैसे कई नाम शामिल है।
कई स्टार्स ने बिना किसी ट्वीट के तो किसी ने लोगों को बताकर यह फैसला किया है। अक्षय कुमार ने फोटो बदलने के साथ ही एक ट्वीट भी किया है, जिसमें लिखा है- ‘हर रोज मैं फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहादुरी के बारे में सुन रहा हूं जो अपनी थकान और डर को भुलाकर हुए हम लोगों को प्राथमिकताएं दे रहे हैं। ऐसे ही हीरोज़ में से एक हीरो महाराष्ट्र पुलिस भी है। मैं इन्हें सम्मान देने के लिए अपनी प्रोफाइल फोटो बदल रहा हूं। आप भी जॉइन करें और इन्हें दिल से सैल्यूट करें।’
वहीं, अजय देवगन, रितेश देशमुख, विक्की कौशल, करण जौहर जैसे स्टार्स ने ट्वीट कर फोटो बदलने की जानकारी दी है। इससे पहले स्टार्स ने कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमलों को भी जमकर विरोध किया था और लोगों को समझाने के लिए अपना पक्ष रखा था। अब स्टार्स ने डीपी बदलकर कोरोना वॉरियर्स के लिए एक और कदम बढ़ाया है।