नई दिल्ली,। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज जावेद मियांदाद अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिेए जाने जाते हैं। वो कुछ अंतराल में ऐसी बातें कर देते हैं जिससे सुर्खियों में आ जाते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर कई बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें पीएम बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। अब जब इमरान प्रधानमंत्री बन गए हैं तो वो खुदा बन बैठे हैं। वो देश का संचालन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।

यही नहीं मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां एक से एक नाकारा लोगों की भर्ती की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि इमरान खान का मैं कप्तान था, वो मेरे कप्तान नहीं थे। उन्होंने कहा कि देश के क्रिकेटरों को नौकरी नहीं मिल रही है और विदेश से लोगों को लाकर बोर्ड में भर्ती किया जा रहा है। अब जावेद मियांदाद की इन सब बातों पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने अपनी टिप्पणी दी है।

मदन लाल ने पहले तो जावेद मियांदाद की इन बातों पर हैरानी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अब मानसिक रूप से थोड़े अस्थिर हो गए हैं। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो जो भी बातें कर रहे हैं या फिर बोल रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है। इससे पता चलता है कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत को लेकर भी काफी कुछ कहा था, इससे जाहिर है कि वो मानिसक रूप से थोड़े अस्थिर हो गए हैं।

आपको बता दें कि मियांदाद ने ये सारी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कही थी। उन्होंने वसीम खान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सीईओ बनाए जाने का विरोध भी किया और कहा कि वो इंग्लैंड में जन्मे हैं और वहीं पले बढ़े हैं फिर भी उन्हें इतने अहम पद पर नियुक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here