दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली की सीमा को एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला लिया है। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 1.90 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,90,535 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 5,394 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 93,322 एक्टिव केस हैं, वहीं 91,819 मरीज ठीक हो चुके हैं।इस बीच देश भर में आज से 30 जून तक अनलॉक-1 लागू हो चुका है। चार चरणों के बाद देश में लॉकडाउन नहीं अनलॉक की गाइडलाइन अब प्रभावी हो गई है। इसके तहत देश भर में कई तरह की छूट दी गई है। देश भर में आज से 200 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here