नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यहां पर लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार को निर्देशित किया जाए।

याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में यह तर्क दिया है कि दिल्ली सरकार ने आशंका जताई है कि जुलाई में यहां पर साढ़े पांच लाख कोरोना के मरीज हो सकते हैं।

सीएम केजरीवाल ने की गृह मंत्री से मुलाकात

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर गृह मंत्री से विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में जिस तरह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए यहां फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया जा सकता है।

दिल्ली में 31 जुलाई तक होंगे 5.5 लाख कोरोना मरीजः सिसोदिया

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चिंता जताई कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के साढ़े पांच लाख मरीज हो सकते हैं। उस समय दिल्ली को 80 हजार बेड की जरूरत होगी। उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि राजधानी में लगभग 12 से 13 दिन में कोरोना के केस दोगुने हो रहे हैं। अभी जो डाटा प्रस्तुत किया गया है, उसके अनुसार 30 जून तक कोरोना के मरीजों के लिए दिल्ली में 15 हजार बेड की जरूरत होगी। 15 जुलाई तक 33 हजार और 31 जुलाई तक 80 हजार बेड की जरूरत होगी।

वहीं 15 जून तक 44 हजार केस होंगे और करीब 6600 बेड की जरूरत होगी। 30 जून तक एक लाख केस पहुंच जाएंगे और करीब 15 हजार बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2 लाख केस हो जाएंगे और 33 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी, जबकि 31 जुलाई तक करीब 5.5 लाख केस बढ़ जाएंगे और उसके लिए करीब 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here