देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते गुरुवार शाम को करीब 38 विमानों का रास्ता बदलना पड़ा. इनमें 23 डोमेस्टिक और 9 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं. इनके अलावा छह सेना के और निजी विमानों का भी रास्ता बदला गया. दिल्ली उतरने वाले विमानों को दिल्ली के पास के शहरों के एयरपोर्ट में उतारा गया. दिल्ली में रविवार को बारिश और ओले देखने को मिले.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल अयरपोर्ट पर गुरुवार शाम छह बजे से रात 8 बजकर 45 मिनट के बीच कम से कम 38 उड़ानों का रास्ता बदलकर उन्हें दूसरे शहरों में भेजना पड़ा. इस दौरान दिल्ली से बाहर जाने वाले कई विमानों की रवानगी में दो घंटे से भी ज्यादा समय की देरी हुई.

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के चलते बॉम्बार्डियर और एटीआर जैसे छोटे विमानों को भी रोक दिया गया. इसकी वजह तेज हवाओं थीं. हालांकि बाद में उसे फिर से शुरू कर दिया गया.

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह से सात बजे के बीच खराब मौसम के चलते 38 उड़ानों का रास्ता बदलना पड़ा. रनवे पर बारिश और ओले होने की वजह से विमानों को दिल्ली नहीं उतारा गया. इसके अलावा बारिश की वजह से शाम के समय एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी भी कम हो गई थी.

जयपुर हवाई अड्डे के निदेशक जेएस बलहारा ने कहा, ‘जिन विमानों को दूसरे शहरों को भेजा गया उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर जोधपुर से दिल्ली आ रहा चार्टर्ड विमान भी शामिल था जिसे जयपुर भेजना पड़ा. बाद में एक नियमित उड़ान से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए.’ वहीं, मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत के चलते गुरुवार को करीब 230 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

दिल्ली उतरने वाले विमानों में से 9 को जयपुर, तीन को लखनऊ और तीन को अमृतसर भेजा गया. इसके अलावा दो विमानों को वाराणसी भी भेजा गया. यही नहीं, एक विमान को इंदौर भी भेजा गया.

बता दें कि गुरुवार को दिन भर बादल छाये रहने के बाद शाम के समय दिल्ली और इससे सटे आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here