बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप जाफ़री का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया है। उनका पूरा नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (Syed Ishtiaq Ahmed Jafri) था. उनके दो बेटे जावेद जाफरी और नावेद हैं। जगदीप कैंसर से पीड़ित थे और उम्र संबंधी बीमारियों से भी लड़ रहे थे। फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा। आपको बता दें कि पिछले महीनों में ही इंडस्ट्री के पांच सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड ने इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों को खो दिया है। अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन हो गया. इसके बाद जून में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। इसी महीने कुछ दिन पहले सरोज खान का निधन हो गया था। जगदीप के फिल्मों के बारे में बात करें तो जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया. इनमें गुरूदत्त की आर-पार, बिमल राय की दो बीघा जमीन जैसी फिल्में शामिल हैं। जगदीप ने बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले सूरमा भोपाली नाम का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं था, मगर अपनी अदाकारी से उन्होंने छोटे से किरदार में ही दिल जीत लिये और इसके बाद वो इंडस्ट्री में सूरमा भोपाली के नाम से ही मशहूर हो गए। जगदीप की personal life के बारे में आपको बताते हैं। जगदीप का जन्म ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंस में (अब मध्य प्रदेश) 29 मार्च 1939 को हुआ था. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनके पिता का नाम सैयद यावर हुसैन जाफरी था और मां का नाम कनीज़ हैदर था।