नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। गोयल ने कहा कि ममता सरकार पूरी तरह विफल है और लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा नेता ने कहा है कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याएं की जा रही हैं। पंचायत चुनाव से लेकर अब तक 80 लोगो की राजनीतिक हत्या की जा चुकी है।
पीयूष गोयल ने ममता सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि राज्य में जिस तरह से भाजपा का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है उससे ममता बनर्जी डर गई हैं। उनके अनुसार जो स्थिति त्रिपुरा में वामपंथी दलों की हुई वही टीएमसी की पश्चिम बंगाल में होने जा रही है।
अमित शाह की रैली पर आ रही अड़चनों के बारे में गोयल ने ममता बैनर्जी को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ती जा रही है उससे घबराकर ममता बनर्जी भाजपा नेताओं की रैलियां और कार्यक्रम नहीं होने दे रही हैं।
गोयल ने कहा कि अमित शाह की मंगलवार को मालदा में रैली होनी है, मगर उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है, जबकि कुछ दिन पहले ही वहां पर ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत दी गई थी। गोयल ने कहा कि ममता बनर्जी अमित शाह से खौफ में है।
पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि किसी अन्य दल के वरिष्ठ राजनेता की रैली को रोका जाता तो पूरे देश में असहिष्णुता का हल्ला मचा दिया जाता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहां की जनता ममता बनर्जी की सरकार की नाकामी से दुखी है, उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हो या हो सरस्वती पूजा, या फिर रामनवमी ममता बनर्जी अड़चनें पैदा कर रही हैं और ममता सरकार को जनता को हिसाब देना होगा।
पीयूष गोयल ने बंगाल में ममता सरकार पर आरोप लगाया कि जब पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे थे तो वहां पर भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन नहीं भरने दिया गया था। कई प्रत्याशियों की हत्या की गई, यं तक की बाइक रैली को नामंजूर कर दिया गया।
पीयूष गोयल ने महागठबंधन की रैली में शामिल नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोलकाता में जितने दल इकट्ठे हुए थे वह लोग वहां की कानून व्यवस्था के बारे में क्यों नहीं बात करते? उन्हें बंगाल में हो रही लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या क्यों नहीं दिखती है।