नई दिल्ली, सोमवार को दोपहर शुरू हुई हल्की बारिश रुक-रुककर देर रात तक होती रही। इससे दिल्ली की फिजा ही बदल गई। दिल्लीवासियों को एक बार फिर चिर-परिचित ठंड का अहसास हुआ। अधिकतम पारा छह डिग्री तक गिर गया। मंगलवार को भी इसी तरह बारिश होती रहेगी। सोमवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। देर तक बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली चलती रही। फिर दोपहर के समय मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
हल्की बारिश ही रुक-रुककर देर रात तक चलती रही। इससे ठिठुरन बढ़ गई। हालत यह रही कि रविवार को अधिकतम तापमान जहां जनवरी में पिछले 12 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़कर 28.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, सोमवार को वह छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर सामान्य से महज एक अधिक 22.6 पर आ गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
नमी का स्तर अधिकतम 98 जबकि न्यूनतम 66 फीसद दर्ज किया गया। बारिश शाम साढ़े 5 बजे तक 1.2 एमएम दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार से बुधवार तक बारिश की संभावना पहले से थी। मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे।