सिटी सफ़र न्यूज-मातृत्व दिवस के अवसर पर 108,102 और ए एल एस एंबुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर ने आम जनमानस को जागरूक किया

बलरामपुर,
मातृत्व दिवस के अवसर पर 108,102 और ए. एल. एस. एंबुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर मोहन पाटिल ने आमजनमानस को एंबुलेंस सेवा के बारे मे जागरूक किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में लाभार्थियो को फल वितरण किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एंबुलेंस सेवा का लाभ हर जनमानस को मिल सके ऐसा उन्होंने कहा पाटिल जी ने कई एंबुलेंस का अचूक निरीक्षण भी किया और जो कमियां उन्हें मिली तत्काल जिला प्रभारी को सही कराने का आदेश दिया मौके पर जिला प्रभारी 108 102 योगेंद्र कुमार और अविनाश तिवारी और एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे

(रिपोर्ट इजहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here