नई दिल्ली,  बिग बॉस 13 सीज़न धीरे-धीरे टेढ़ा होता जा रहा है, जैसा कि होस्ट सलमान ख़ान ने शो की शुरुआत में एलान किया था। पहले फिनाले वीकेंड के क़रीब आने के साथ घर वालों की बेचैनी बढ़ने लगी है और ये बैचेनी साजिशों, झगड़ों और एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के रूप में सामने आ रही है। बिग बॉस के घर में जो होता है, उसका प्रतिविम्ब घर के बाहर भी दिखता है। ख़ासकर, सोशल मीडिया में फैंस तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतर आते हैं। फ़िलहाल एक्ट्रेस रश्मि देसाई के फैंस और सपोर्टर्स ने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर हमला बोल दिया है। सिद्धार्थ ने शो में रश्मि के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था।

दरअसल, शो की एक क्लिप में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़ और शहनाज़ गिल रश्मि को लेकर बातचीत करते दिखाई देते हैं। शहनाज़ इस बात की शिकायत करती दिखती हैं कि उन्हें अधपकी रोटी दी थी। इस पर शुक्ला बोलते हैं कि बहुत कमीनी है वो। सिद्धार्थ इसके बाद रश्मि के रोने को लेकर भी ताना कसते हैं। रश्मि अबु मलिक से कहती हैं कि वो लगातार तीन बार नॉमिनेट हो चुकी हैं। सिद्धार्थ कहते हैं कि वो इमोशनली ब्लैकमेल कर रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला इससे पहले माहिरा शर्मा के जूतों को उनके चेहरे से बेहतर बता चुके हैं, जिसके लिए सलमान ने उन्हें टोका भी था।

रश्मि देसाई को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला के इस रवैये की रश्मि के फैंस निंदा कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया में वॉर शुरू हो गया है। दीपिका कक्कड़ टीम नाम के एकाउंट से लिखा गया- नेशनल टीवी पर रश्मि देसाई को कमीनी कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सिद्धार्थ शुक्ला। यह अपमानजनक है। सलमान ख़ान, बेहतर है आप उसको बाहर निकाल दो, जैसे जग्गा को निकाला था।

एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि को कमीनी कहते हैं, यह अच्छी बात नहीं है। सिद्धार्थ और रश्मि की इससे पहले भी काफ़ी लड़ाई हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here