नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रिषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया और पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान ने इसके लिए उनकी जमकर तारीफ की। भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत मिली और इसमें रिषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई। रिषभ पंत ने इन दो मैचों की तीन पारियों में 120 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे। वहीं विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया।
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिषभ पंत ने 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और वो टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। यही नहीं वो भारत की तरफ से भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया था। पंत के शानदार प्रदर्शन की वजह से उनकी जमकर तारीफ हुई तो वहीं इरफान पठान ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करके हुए एक बोल्ड भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में रिषभ पंत भारत के सबसे सफल विकेटकीपर-बल्लेबाज बनेंगे और एम एस धौनी से आगे निकल जाएंगे।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि पंत अभी सिर्फ 24 साल के हैं और उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। आप उन्हें अगले 10 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते देखेंगे और टेस्ट क्रिकेट में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है। आपको बता दें कि धौनी ने बतौर टेस्ट कप्तान भारत के लिए 90 मैच खेले थे और इसमें उन्होंने 4876 रन बनाए थे। वहीं 24 साल के रिषभ पंत अब तक 30 मैचों में 1920 रन बना चुके हैं। इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि शायद पठान की भविष्यवाणी सच हो जाए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं।