नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक पावर कपल हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल है और साथ में यह काफी जचते हैं। कुछ लोग हैं जिनको यह जोड़ी साथ में अच्छी नहीं लगती तभी हर छोटी छोटी बात पर इनके तलाक की बातें करने लगते हैं। शुक्रवार रात को अचानक ही #VirushkaDivorce ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
विराट और अनुष्का अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाइन लगाया गया और दोनों को साथ वक्त बिताने का मौका मिला। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज पर सवाल उठाया। नेताजी को यह सीरीज आपत्तिजनक लगी और उन्होंने भारतीय कप्तान कोहली से पत्नी को तलाक ले लेने की सलाह दे डाली।
अब शुक्रवार से दोबारा यह बात सामने आ गई और लोगों ने अचानक ही #VirushkaDivorce को ट्रेंड कर दिया। लोग इस हैशटैग से लगातार पोस्ट कर रहे हैं जो एक दम से बेतूकी बात है। किसी के निजी मामले में आम जनता यो फैन को बोलने का कोई हक नहीं है और #VirushkaDivorce के नाम के बने हैशटैग से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं वो शर्मनाक हैं।
विराट और अनुष्का के चाहने वालों ने इस जोड़ी की तरफ से अपना बात भी कह दी है। उन्होंने यह तक बता दिया कि उन दोनों को यह खबर देखने के बाद कैसा महसूस हो रहा होगा।