नई दिल्ली, विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं और शानदार कप्तान भी हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को अब तक एक भी आइसीसी ट्रॉफी नहीं मिली है और इस बात को लेकर काफी चर्चा भी होती है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल या फिर फाइनल से भी बाहर हो चुकी है। ऐसी स्थिति में विराट की कप्तानी पर सवाल खड़े करने वालों की कमी नहीं है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व भारत को 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले कपिल देव का विराट को लेकर कुछ और ही सोचना है।
कपिल का मानना है कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विराट पर ऐसा कोई दबाव नहीं है कि वो अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप खिताब दिलाएं। कपिल देव ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना ही सबकुछ नहीं होता है। कपिल ने एएनआई को दिए गए इंयरव्यू में कहा कि मौजूदा क्रिकेट टीम पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है। मेरा ऐसा मानना है कि वो अच्छा खेल रहे हैं और ऐसा नहीं है कि आप एक अच्छी टीम तभी कहलाएंगे जब वर्ल्ड कप जीतेंगे। विराट कोहली अच्छा काम कर रहे हैं, सौरव गांगुली ने अच्छा काम किया था। हम सुनील गावस्कर को कैसे भूल सकते हैं और वो भी बहुत अच्छे कप्तान थे। वर्ल्ड कप उठाना ही सबकुछ नहीं होता है। आप टीम को किस तरह बनाते हैं वो सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
आपको बता दें कि 2017 में विराट की कप्तानी में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार मिली थी। तो वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि अभी विराट की कप्तानी में भारत को आने वाले समय में आइसीसी टूर्नामेंट्स खेलने हैं ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि विराट की कप्तानी में भी टीम इंडिया को बड़ी सफलता जरूर मिलेगी।