गुजरात -छोटाउदेपुर के संखेड़ा तहसील के संखेड़ा नया टावर के पास के क्रिष्णा ग्रुप के सभी लोगो ने दिनाक-१४ फ़रवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामाँ में आतंकी हमले में भारत देश के ४४ वीर जवानो के शहीद होने पर संखेड़ा के क्रिष्णा ग्रुप के सभी लोगो ने शाम को सात बजे एक साथ देश भक्ति गीत गये और दो मिनिट का मौन रखा।
वीर शहीदों को श्रद्धाजलि दी गयी।
सिटी सफर न्यूज़ पेपर से
(तस्वीर योगेश प्रजापति बहादरपुर)