दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। लगभग 5 दशकों तक फिल्मों में काम करने वालीं सरोज खान ने दो हजार से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सरोज खान को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने बताया कि मास्टर जी ने एक बार एक शॉट में उन्हें शगुन के तौर पर एक रुपया दिया था।

सरोज खान के निधन की खबर आते ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था- ‘हाथ जुड़े हैं, मन अशांत।’ फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर सरोज खान से जुड़ी अपनी यादों को एक लंबे से पोस्ट में शेयर किया

अमिताभ बच्चन ने लिखा- “जब मैंने शुरुआत की तो सरोज खान उस वक्त के बड़े डांस डायरेक्टर्स की असिस्टेंट थीं। यह बात फिल्म ‘बंधे हाथ’ के वक्त की है। फिल्म में करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन मुमताज थीं और डायरेक्टर थे ओपी रल्हान। मुमताज की दरियादिली थी कि वह एक नए कलाकार के साथ काम करने के लिए तैयार हो गईं, कहां वो बड़ी स्टार और मैं कुछ भी नहीं।”

प्रेग्नेंसी में भी डांस करती रहीं “सरोज खान उस वक्त डांसरों से घिरी हुई थीं और पूरे लगन के साथ डांस कर रही थीं। उस वक्त वो प्रग्नेंट थीं। लेकिन वो डांस करती रहीं।”

इन्होंने इंडस्ट्री को एक लय दी “कई सालों के बाद एक गाने के दौरान मुझे भी ऐसा एक सिक्का मिला था जो कि मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट था। सरोज जी ने इंडस्ट्री को एक लय, एक स्टाइल दिया.. कैसे लिरिक्स को गाने और फिर अर्थपूर्ण डांस में परिवर्तित किया जाता है।”

डॉन का गाना देखने जाती थीं थियेटर अमिताभ बच्चन ने ‘डॉन’ के वक्त की याद शेयर करते हुए लिखा कि ‘डॉन’ के वक्त उस वक्त वह शादी के बाद दुबई में रह रही थीं। उन्होंने कहा, मैंने फिल्म देखी और इसके बाद जिस थियेटर में यह फिल्म लगी होती वहां जाती, जब तुम्हारा गाना ‘खइके पान’ आता तो इसे देखकर बाहर आ जाती थी… मैं रोज ऐसा करती थी।’ सरोज खान को गाने में अमिताभ के डांस मूव्स इतने पसंद आए थे कि वह बस इन्हें देखने के लिए रोज थियेटर जाती थीं। अमिताभ ने लिखा है कि उनका ऐसा कहना बहुत बड़ी बात थी।

सरोज खान का निधन बॉलीवुड में ‘मास्टरजी’ नाम से मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीती रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से मुंबई में उनका निधन हो गया। बॉलीवुड को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने दुख जताया है।

5 दशक किया राज सरोज खान ने बतौर कोरियोग्राफर बॉलीवुड में लगभग 5 दशक तक राज किया है। माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी तक को उन्होंने डांसिंग क्वीन बनाया है। चाहे वो ‘धक धक करने लगा’ हो या ‘हवा हवाई’.. उनके गाने घर घर में चर्चित होते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here