नई दिल्ली, प्रेट्र। को लेकर बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले ये बयान दिया था कि वो इस लीग को कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर विकल्प पर विचार करते हुए बिना दर्शकों के भी इसे कराने के लिए तैयार हैं। अब उनके बयान को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि गांगुली का आइपीएल आयोजन को लेकर जो बयान सामने आया है वो क्रिकेटरों के लिए बड़ा आश्वासन है। इरफान को ऐसा लगता है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का होना काफी मुश्किल है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स को शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि गांगुली ने राज्य संघों को लिखे पत्र में इस लीग को कराने की इच्छा जाहिर करते हुए तैयार रहने की बात कही थी जिससे इसके आयोजन की संभावना काफी बढ़ गई है। वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये कहा जा रहा है कि कोविड 19 महामारी की वजह से इस साल टी20 वर्ल्ड कप आयोजन की संभावना नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि मैंने वो बयान पढ़ा जिसमें बोर्ड आइपीएल को आयोजित करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

इरफान पठान ने कहा इस संबंध में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली का बयान कि आइपीएल का आयोजन होगा, यह भारतीय क्रिकेटरों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। मैं भी इसके लिए उत्साहित हूं और इसने सभी क्रिकेटरों को भरोसा दिया है। वहीं आइसीसी अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला करेगा कि इसका आयोजन किया जाएगा या नहीं।

35 साल के इरफान ने कहा कि कई लोग ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप होने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में नियमों का काफी सख्ती से पालन किया जाता है। भले ही यह छोटा सा ही नियम क्यों न हो, वे इसके हिसाब से ही चलते हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हर हालात का ध्यान रखा जाता है। आइसोलेशन के साथ मैच कराना, बहुत मुश्किल दिखता है। वहीं दूसरी तरफ खबरों के मुताबिक बीसीसीआइ आइपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 26 सितंबर से कर सकता है और ये 8 नवंबर तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here