सीतामढ़ी । एसएसबी कैंप सिरसिया के जवानों ने सोमवार की अहले सुबह 1036 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया। जिसे बाद में अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है। एसएसबी कैंप कन्हमां के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार जाखड़ के अनुसार सिरसिया बीओपी के उप निरीक्षक मिहिर रंजन, जवान नारद कुमार व अफजल अहमद ने पिलर संख्या 309/16 के समीप नाका लगाया था। इस दौरान तलाशी के क्रम में तालाब के पास से शराब से भरी सात बोरियां बरामद की गई।