दिल्ली, ऑटो डेस्क। त्योहारों के इस सीजन में आपने कई नई और शानदार बाइक्स देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देगी। हैरान इसलिए क्योकि इसके फीचर्स को किसी कंपनी या इंजीनियर्स ने नहीं बल्कि, एक आम आदमी ने बनाया है। दरअसल हाल ही में Social Media पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। इस वीडियो में मोहम्मद सईद नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति दिख रहा है, जिन्होंने 1987 की मॉडल वाली सूरज बाइक में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो लोगों को हैरान कर रही है। इस Customize Motorcycle (कस्टमाइज) बाइक में कई चीजें है, जो आपको हैरान कर देगी।

आवाज से होती है स्टार्ट

जैसे मोहम्मद सईद ‘टार्जन’ शब्द करते हैं, वैसे ही उनकी बाइक अपने आप स्टार्ट हो जाती है। इसके अलावा बाइक में लगे स्पीकर हाथों के एक इशारे से बंद और शुरू हो रहे हैं। यह बाइक अपने आप स्टैंड से उतर जा रही है और फिर वापस स्टैंड पर लग जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here