नई दिल्ली,। सोशल मीडिया को लेकर अच्छे-बुरे की बहस चलती रहेगी, मगर कई दफ़ा यह प्लेटफॉर्म किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बदल देता है। दिल्ली के मालवीय नगर इलाक़े में सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले एक बुजुर्ग दम्पत्ति को सोशल मीडिया की वजह से मुस्कुराने की वजह मिल गयी। दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग ग्राहक ना होने की वजह से रो रहे थे। आंसू पोंछते इस बुजुर्ग का वीडियो इतना शेयर हुआ कि गुरुवार को ट्विटर पर बाबा का ढाबा ट्रेंड होने लगा। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी वीडियो शेयर करके इनकी मदद की अपील की।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वीडियो शेयर करके लिखा- ”जो भी कोई भी यहां खाता है, अपनी तस्वीर मुझे भेजे। मैं आपकी तस्वीर के साथ एक प्यारा मैसेज दूंगी। रवीना ने दिल्ली वालों दिल दिखाओ हैशटैग भी लिखा।”