नई दिल्ली, कोविड 19 महामारी की वजह से ठप पड़े क्रिकेट को एक बार फिर से शूरू किए जाने का असफल प्रयास जारी है और इन सारी बातों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा था कि वो एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर-अक्टूबर में करेंगे। वहीं बीसीसीआइ को ये विचार पसंद नहीं आया और एक अधिकारी ने कहा था कि पीसीबी को अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग कैंसल कर देना चाहिए और उस विंडो में एशिया कप का आयोजन करने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं बीसीसीआइ अधिकारी ने ये भी संदेह जताया कि इस साल महामारी की स्थिति में एशिया कप का आयोजन किया जाना मुश्किल लग रहा है।
वसीम खान ने साफ कर दिया था कि एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे से 2 सितंबर को वापस आ जाएगी तो इसके बाद हम इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में करा सकते हैं। वहीं वसीम खान की बात पर बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि एशिया कप का होना संभव नहीं लग रहा है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इसके लिए जो विंडो सूट कर रहा है वो भारत को सूट नहीं कर रहा। वे अगले साल पीएसएल को स्थगित कर सकते हैं और वहां पर एशिया कप का आयोजन कर सकते हैं। अन्यथा एशिया कप का आयोजन बहुत व्यावहारिक नहीं लगता क्योंकि ये चुनौतीपूर्ण समय है।
वहीं बीसीसीआइ के सुझाव पर पीसीबी ने साफ कर दिया है कि उनका अगले साल पीएसएल को स्थगित करके और उस विंडो में एशिया कप कराने की कोई योजना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआइ के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं करने जा रहा है और पीसीबी एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होस्ट करने की योजना बना रहा है। इस साल कोविड 19 महामारी की वजह से पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था जबकि वो अपने अंतिम चरण में था। अब पीसीबी को उम्मीद है कि वो इसके बचे हुए मुकाबलों को वर्ष के उत्तरार्ध में कराने में सफल रहेगा।