ग्रेटर नोएडा,संवादाता। Delhi-NOIDA Border: कोरोना वायरस कोविड -19) के संक्रमण को कम करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। गौतम बुध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतम बुध नगर व दिल्ली के बीच आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। जिलाधिकारी ने यह आदेश चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई आख्या के बाद दिया है।
आवागमन अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित रहेगा
आवागमन में सरकारी कर्मचारियों, कोविड-19 में लगे अधिकारियों, एंबुलेंस सेवाएं व कुछ अन्य आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया पिछले कुछ दिनों के दौरान जिले के कई व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जांच में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनका संबंध किसी न किसी कारण दिल्ली से रहा है।
अंदेशा : दिल्ली से आने वाले लोग फैला रहे संक्रमण
ऐसे में कहीं न कहीं यह संभावना जताई जा रही है की दिल्ली से आने वाले लोग संक्रमण फैला रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अग्रिम आदेशों तक दिल्ली व गौतम बुध नगर के बीच आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने बताया इस प्रतिबंध अवधि के दौरान ऐसे अधिकारी जो कोविड-19 की सेवा में लगे हैं, ऐसे वाहन जो आवश्यक सामग्रियों को लेकर जाते हैं, एंबुलेंस सेवा, भारत सरकार में तैनात उप सचिव व उनके वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ व ऐसे मीडिया कर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं जिला सूचना अधिकारी द्वारा पास जारी किए जाएंगे उन्हें छूट दी जाएगी। देर रात डीएम की तरफ से आदेश जारी हुआ जिसमें बताया गया 22 अप्रैल को पुरानी प्रणाली मान्य होगी। इसके लिए ईमेल जारी किया जाएगा जिसपर आवेदन करने वालों को पास जारी किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रोज हो रही है एक हजार से ज्यादा सैंपल की जांच
जिले में रोजाना 1100 से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है। इनमें नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआइबी) में एक हजार टेस्ट और ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स में 180 टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, प्राधिकरण के छह सामुदायिक किचन की तरफ से करीब पचास हजार भोजन के पैकेट गरीब व असहाय लोगों को वितरित किए गए हैं।
ग्रेटर नोएडा में भी तेज हुई व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और जिले के कोविड-19 के प्रभारी नरेन्द्र भूषण से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस की जांच के लिए एनआइबी और जिम्स के प्रयोगशालाओं में व्यवस्था की गई है। यहां रोजाना 1100 से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है। एनआइबी में उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर आदि से रोजाना सैंपल प्राप्त हो रहे हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा में तीन सामुदायिक किचन से 23,925 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित किचन से 25,830 भोजन के पैकेट सोमवार को वितरित किए गए। अभी तक 6,53,878 भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। वहीं, प्राधिकरण की 100 टीम ने रविवार को 35 सेक्टर और 33 गांव में सैनिटाइजेशन का काम कराया।