नई दिल्ली,
। England vs Pakistan 3rd Test day 4 Match Live update: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथैंप्टन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है। इस तरह पाकिस्तान इस मैच में मुश्किल में है और टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इंग्लैंड के पास 310 रन की बढ़त है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 18 ओवर में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर आबिद अली (22 रन) और शान मसूद (13 रन) क्रीज पर हैं। खराब रोशनी और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है। खिलाड़ी अब लंच कर रहे हैं।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉले के दोहरे शतक और जोस बटलर के शतक के दम पर 583 रन बनाए थे और पारी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान अजहर अली ने शतक जड़ा, लेकिन टीम फॉलोऑन को नहीं टाल पाई। पाकिस्तान की टीम 273 रन पर ढेर हो गई, जिसमें से अकेले 141 रन कप्तान अजहर अली ने बनाए।
पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के स्कोर से 310 रन से पिछड़ी हुई है। इंग्लैंड की टीम ने भी फॉलोऑन पाकिस्तान को दे दिया और अब पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। अगर पाकिस्तान की टीम खेल के बाकी बचे दो दिनों में इस स्कोर से ज्यादा रन बना लेती है तो पारी की हार टाली जा सकती है। अगर इंग्लैंड ने 310 रन से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोक दिया तो फिर मेजबान टीम मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत जाएगी।
दरअसल, तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में बारिश ने जमकर खलल डाला था और मुकाबला ड्रॉ करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान के फैंस को उम्मीद थी कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज को बराबर करा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान की टीम तीसरे मैच में चारों खाने चित हो गई। दोनों टीमों की पहली-पहली पारी तो यही बयां करती है।