नई दिल्ली,। Eng vs WI 2nd test match Live: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दूसरे दिन पहली पारी में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं। इन दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड की पहली पारी, सिब्ले व बेन स्टोक्स के अर्धशतक
मैनचेस्टर में इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले मैदान पर उतरे। दोनों ने धीमी शुरुआत की और 13वें ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोस्टन चेज ने 15 रन पर खेल रहे बर्न्स के खिलाफ LBW की अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। कप्तान होल्डर ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला बदलते हुए फैसला वेस्टइंडीज के हक में दिया। लंच के बाद पहली ही गेंद पर जैक क्राउले को चेज ने बिना खाता खेले वापस लौटा दिया। कप्तान जो रूट 49 गेंद पर 23 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर कप्तान जेसन होल्डर को कैच दे बैठे।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, जैक क्राउले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन
क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैम्बेल, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रियाल।
जो रूट की टीम में वापसी
साउथैम्टन में खेला गया पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता था। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान जो रूट की वापसी हुई। पहले मैच की कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को दिया गया था। दूसरे मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया था लेकिन कोरोना का प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से आखिरी वक्त पर उनको टीम से बाहर कर दिया गया। अब आर्चर को अगले 5 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा जिसके बाद ही वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मिल पाएंगे।
वेस्टइंडीज के पास 32 साल के बाद टेस्ट सीरीज जीतने का मौका
कैरेबियाई टीम के पास 32 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में अपनी पिछली टेस्ट सीरीज 1988 में जीती थी। पांच मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 4-0 से जीता था। 158 टेस्ट मैच खेले गए हैं इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच। इनमें से वेस्टइंडीज ने 58 जीते, इंग्लैंड ने 49 जीते व 51 ड्रॉ रहे। 87 टेस्ट मैच खेले गए हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में। इनमें से इंग्लैंड ने 34 मैच जीते, जबकि वेस्टइंडीज को 31 बार जीत मिली। 22 टेस्ट ड्रॉ रहे।