इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है और मेजबान टीम जीत की उम्मीद लेकर मैदान पर उतरेगी। बारिश की वजह से आज के दिन का खेल शुरू होने में देरी होगी।

तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 172 रन की बड़ी बढ़त बनाई थी। इसके बाद तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और 399 रन का बड़ा लक्ष्य विंडीच टीम के सामने रखा।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवाकर 10 रन बनाए थे। उसके सामने अभी दो दिन का वक्त है और 389 रन का लक्ष्य हासिल करना है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था और दूसरी पारी में भी दोनों विकेट उनके ही नाम रहे।

आज के मुकाबले में ब्रॉड की नजर एक खास उपलब्धि हासिल करने पर रहेगी। वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरा करने से 1 कदम दूर हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज, देश, मैच, पारी, विकेट, मैच में सर्वश्रेष्ठ, औसत

मुरलीधरन, श्रीलंका, 133, 230, 800, 16/220, 22.72

शेन वार्न, ऑस्ट्रेलिया, 145, 273, 708, 12/128, 25.41

अनिल कुंबले, भारत, 132, 236, 619, 14/149, 29.65

जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, 153*, 286, 589, 11/71, 26.83

ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया, 124, 243, 563, 10/27, 21.64

कर्टनी वॉल्स, वेस्टइंडीज, 132, 242, 519, 13/55, 24.44

स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड, 140*, 258, 499, 11/121, 28.00

18वीं बार पांच विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड। उन्होंने पहली पारी में 32 रन देकर छह विकेट लिए। ब्रॉड ने फ्रेड ट्रूमन, ग्रीम स्वान और डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ दिया। तीनों ने 17-17 बार टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। वहीं, जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 28 बार ऐसा किया है। उनके बाद इयान बॉथम (27) दूसरे और सिडनी बर्नेस (24) तीसरे नंबर पर हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here