छोटे परदे के चर्चित सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ इन दिनों मसालेदार ड्रामे की वजह से काफी चर्चा में है। प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में आग लगा रही कोमोलिका का ड्रामा दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस बीच सीरियल में नए बदलाव होने की खबरें आ भी रही हैं। जो इस शो के दर्शकों का उत्साह दोगुना कर देगी

Hina Khan

2 of 5

पता हो कि ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान कोमोलिका का किरदार कर रही हैं। इसके अलावा वह अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘लाइन्स’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। ऐसे में उनकी व्यस्ता को देखते हुए  ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने इस सीरीयल में नए ट्विस्ट के साथ एक नए किरदार की एंट्री करने का फैसला किया है।
Arina Dey

3 of 5

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में अब कोमोलिका की बहन के किरदार की एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए अभिनेत्री अरीना डे को फाइनल किया गया है। खबरों की मानें तो जल्द ही उनकी शो में धमाकेदार एंट्री की जाएगी। हिना खान के बाद प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में अरीना डे अब उनकी जिंदगी में आग लगाने का काम करेंगी।
hina khan

4 of 5

बता दें कि हिना खान हाल ही में फोटोशूट की वजह से भी चर्चा में थीं। उन्होंने यह फोटोशूट एक मैगजीन के कवर पेज के लिए करवाया है। इस फोटोशूट में हिना रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उनके बहुत सारे अलग लुक हैं। खास बात यह है कि हर लुक में वह स्टनिंग लग रही हैं
hina khan

5 of 5

हिना खान को इस फोटोशूट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है। किसी ने उन्हें डायन तो किसी ने चुड़ैल और आंटी तक बोल दिया। ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हिना कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने मॉनोकनी फोटोशूट शेयर कराया था, जिसमें वह समुद्र किनारे रिलेक्स करती नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों पर भी लोगों ने उनकी जमकर लताड़ लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here