राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज 80 मामले सामने आए हैं। अब तक भरतपुर में 17, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2, जयपुर में 7, जैसलमेर में 1, झुंझुनू में 1, जोधपुर में 30, नागौर में 12, कोटा में 2, झालावाड़ में 2, हनुमानगढ़ में 1 और सवाई माधोपुर में 1 मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कुल 1431 मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (covid-19) से 507 लोगों की मौत हो गई है और अब तक कुल 15,712 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 2230 लोग ठीक हो गए हैं। 12,974 लोगों का इलाज जारी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,334 मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हो गई है।
प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को लकर गृह मंत्रालय क निर्देश
गृह मंत्रालय (MHA) राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के भीतर फंसे हुए मजदूरों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया गया है – “मजदूर वर्तमान में जहां रह रहे हैं वहीं रहेंगे। केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के बाहर उनकी किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी।”
झारखंड में 4 नए मामलों की पुष्टि
झारखंड में 4 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इनमें से तीन मामले रांची में समाने आए हैं और एक मामला सिमडेगा में समाने आया है। राज्य में मरीजों की संख्या 38 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी है।