नई दिल्ली, Nishikant Kamat Death Rumors : फिल्म ‘दृश्यम’ के निर्देशक निशिकांत कामत की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘निशिकांत कामत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वो अभी जिंदा हैं और लगातार लड़ रहे हैं। उनके लिए दुआ करें’।आपको बता दें कि डायरेक्टर लीवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। लंबे समय से वो हैदरबाद के एआईजी हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

फिल्ममेकर मिलाप जाफरी ने भी ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी कि निशिकांत अभी जिंदा हैं। मिलाप ने लिखा, ‘निशिकांत के साथ जो हॉस्पिटल में हैं मैंने तुरंत अभी उनसे बात की है। निशिकांत का निधन नहीं हुआ है। हां लेकिन उनकी हालत नाज़ुक है, वो जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। लेकिन जिंदा हैं’।

कुछ दिन पहले हॉस्पिटल ने भी स्टेटमेंट जारी कर उनकी तबीयत के बारे में बताया था। हॉस्पिटल की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया था कि ‘निशिकांत की हालत नाज़ुक है, हालांकि वो स्थिर हैं। स्टेटमेंट में कहा गया था कि पीलिया और पेट से जुड़ी एक बीमारी की शिकायत के बाद निशिकांत को हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां टेस्ट करने पर पता चला कि उन्हें लिवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी है और साथ ही कुछ इन्फैक्शन्स हैं। जिसके बाद डायरेक्टर को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया’।

आपको बता दें कि निशिकांत कई बॉलीवुड फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं, जिनमें अजय देवगन, तब्बू की ‘दृश्यम’, इरफान ख़ान की ‘मदारी’, मंबई मेरी जान भी शामिल है। निशिकांत ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आज़माया है। वो फिल्म रॉकी हैंडसम में नेगेटिव किरदार में नज़र आए थे। इसके अलावा निशिकांत कई मराठी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। मराठी फिल्‍म ‘डोंबिवली फास्‍ट’ से फिल्‍मी डेब्‍यू करने वाले कामत ने 2008 में बॉलिवुड में एंट्री की और साल 2006 में हुए मुंबई बम विस्‍फोट पर बेस्‍ड फिल्‍म ‘मुंबई मेरी जान’ बनाई। अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो अभी निशिकांत ‘दरबदर’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी 2022 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here