नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लॉकडाउन के दौरान अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर और उनकी फैमिली करीना कपूर, तैमूर अली खान को मुंबई की मरीन ड्राइव पर वॉक करते देखा गया था। उनकी ये वॉक काफी सुर्खियों में रही थी और इस वजह सैफ अली खान फैमिली की काफी आलोचना भी हुई थी।

दरअस

ल, उस वक्त बाहर घूमते हुए एक्टर ने मास्क नहीं लगा रखा था और साथ ही करीना कपूर, तैमूर भी बिना मास्क नज़र आए थे। इसके बाद लोगों ने कहा था कि वो गैर-जिम्मेदार हैं और सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

इस घटना के कई दिनों सैफ अली खान ने इस पर अपनी सफाई दी है और उस दिन हुई पूरी घटना के बारे में बताया है। सैफ अली खान ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में उस दिन के बारे में बताया है। सैफ अली खान ने बताया कि उस दिन वो घर से बाहर निकले थे, क्योंकि तैमूर तीन महीने से घर में बंद थे। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने मास्क पहन रखा था, लेकिन खाली स्थान दिखने पर उन्होंने कुछ देर के लिए मास्क हटा दिया था और जब उन्हें वहां एक फैमिली दिखी तो उन्होंने मास्क लगा लिया था और उस स्थान से चले गए थे।

सैफ ने कहा, ‘सिर्फ उसी वक्त, हम बाहर गए थे और टिम को साथ ले गए क्योंकि वो करीब तीन महीने से घर में बंद था। हमारे पास हमारे मास्क थे, लेकिन उस वक्त सुनसान था, इसलिए हमने मास्क उतार दिए। लेकिन जैसे ही हमने देखा कि आस-पास लोग हैं और कहा गया कि बच्चों को जाने की अनुमति नहीं है तो हमने अपने मास्क लगाए और बाहर चले गए।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह रिपोर्ट नहीं किया गया, लेकिन यह एक तथ्य है कि हम जिम्मेदार, कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं और लॉकडाउन के माध्यम से सभी घर में रहते हैं और अब भी, केवल कुछ परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here