नई दिल्ली सिटी सफरभारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के सीमापार किए गए Air Strikes के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के एक विमान को गिरा दिया और पायलट अभिनंदन को गिरफ्त में ले लिया। दूसरी तरफ भारत ने भी पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया। इस तनातनी के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना ने शांति की बात कही। शांति की यह बात ज्यादा देर टिकी नहीं और पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया।

28 Feb,2019
  • 02:45 PM
    भारत की पाकिस्तान को दो टूक, हमारे पायलट को कुछ हुआ तो करेंगे कार्रवाई
    सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है कि वह जल्द से जल्द हमारे पायलट को छोड़ दें और उनके साथ मानवीय व्यवहार हो। भारत ने कहा है कि अगर हमारे विंग कमांडर अभिनंदन को कुछ हुआ तो करेंगे कठोर कार्रवाई।
  • 02:40 PM
    कांधार हाईजैक की तरह विंग कमांडर को इस्तेमाल करना चाहता है पाकिस्तान
    सूत्रों के अनुसार खबर है कि पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को कांधार हाईजैक की तरह इस्तेमाल करना चाहता है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की कोई डील नहीं करेगा। भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह अभिनंदन को लेकर भारत को बदनाम कर सकता है तो वह गलत है। भारत चाहता है कि विंग कमांडर को जल्द से जल्द छोड़ दिया जाए और उनके साथ मानवीय व्यवहार किया जाए।
  • 02:33 PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने को तैयार हैं इमरान खान
    पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि दो-चार दिन में भारतीय पायलट की रिहाई को लेकर कोई फैसला लेंगे। यही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर पीएम मोदी से बातचीत को तैयार हैं।

  • 02:30 PM

    भारत-पाकिस्तान से अच्छी खबर आने के बारे में सुनें ट्रंप ने क्या कहा

    Embedded video

  • 02:24 PM
    विंग कमांडर अभिनंदन को तुरंत छोड़े पाकिस्तान
    पाकिस्तान की गिरफ्त में मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर भारत ने कांसुलर एक्सेस की मांग नहीं की है, भारत का कहना है कि पाकिस्तान उन्हें जल्द से जल्द छोड़े।
  • 02:05 PM

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- आने वाली है अच्छी ख़बर
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से कुछ ठोस और अच्छी ख़बर आने वाली है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हैं।

  • 01:30 PM

    पाकिस्तान की सेना जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन कर रही- रक्षा मंत्रालय 
    रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान की सेना जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन कर रही है और मसूद अजहर को बचाने की कोशिश कर रही है। पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ मिलिटरी के ठिकानों पर हमला था। हमारे पायलट के साथ भी वहां बुरा व्यवहार किया गया जो जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है। पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ मिलिटरी के ठिकानों पर हमला था। हमारे पायलट के साथ भी वहां बुरा व्यवहार किया गया जो जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है।

  • 01:12 PM

    आज शाम पांच बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग करेंगी आर्मी और एयरफोर्स

  • 12:02 PM
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत-पाकिस्तान से की शांति की अपील
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत और पाकिस्तान से बॉर्डर पर शांति की अपील की है। ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि दोनों देश किसी भी तरह की मिलिट्री एक्शन से दूर रहें क्योंकि यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
  • 11:38 AM
    ये है भारतीय वायुसेना द्वारा मारा गया F16 विमान के इंजन का हिस्सा
    भारतीय वायुसेना द्वारा बुधवार को मार गिराए गए पाकिस्तान वायुसेना के विमान F16 के इंजन का कुछ हिस्सा मिल गया है। पाकिस्तान में बुधवार को इसी तस्वीर को दिखाकर बताया जा रहा था कि यह भारतीय फाइटर जेट मिग 21 का मलवा है।

    View image on TwitterView image on Twitter
  • 11:33 AM
    रक्षामंत्री की तीनों सेना प्रमुखों से होगी बैठक
    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी।
  • 10:56 AM
    पाकिस्तानी F16 का मलवा मिला
    भारत ने बुधवार का दावा किया था कि वायुसेना ने पाकिस्तान के F16 विमान को मार गिराया है। इस लड़ाकू विमान का मलवा गुलाम कश्मीर में गिरा था। बताया जा रहा है कि इस तस्वीर में दिखाया गया मलवा उसी विमान का हो सकता है। मलवे के पास पाकिस्तानी आर्मी के 7 नॉदर्न लाइट इंफैंट्री के कमांडिंग अफसर भी देखे जा सकते हैं।

    View image on Twitter
  • 10:49 AM
    कश्मीर के हालात पर जापान भी चिंतित
    जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने भी कश्मीर के हालात पर चिंता जतायी है। जापान ने 14 फरवरी को कश्मीर में CRPF के काफिले पर हमले की भर्त्सना की है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद ने ली थी। जापान ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा।
  • 10:01 AM
    विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की मांग की
    पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित वापसी की मांग की
  • 09:25 AM

    प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज फिर होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

  • 09:19 AM
    एनएसए अजित डोवाल ने की अमेरिकी विदेशमंत्री से बातचीत
    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से देर रात फोन पर बातचीत की। अमेरिका ने कहा कि वह पाकिस्तान की धरती पर जैश ए मुहम्मद के कैंपों पर भारत के हमले का समर्थन करता है।
  • 09:15 AM
    जम्मू-कश्मीर के मंझाकोट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध
    जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के मंझाकोट सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंध है। सैनिक पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।

    View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
  • 09:05 AM

    जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के सभी स्कूल आज भी बंद रहेंगे।

  • 09:02 AM
    अमेरिका की पाकिस्तान को नसीहत
    अमेरिका का कहना है कि सीमा पार आतंकवाद जैसा कि हाल ही में भारतीय सीमा के अंदर CRPF के काफिल पर किया गया, वह क्षेत्र की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है। हम पाकिस्तान से एक बार फिर से कहना चाहते हैं कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल के नियमों का पालन करे और आतंकवादियों को किसी भी तरह की सुरक्षित पनाहगाह व फंड मुहैया न कराए।
  • 08:59 AM
    अमेरिका ने की शांति की अपील
    अमेरिका ने पाकिस्तान और भारत दोनों से शांति की अपील की है। अमेरिका का कहना है कि दोनों देशों को सीमापार अपनी कार्रवाईयों को तुरंत रोककर शांति बनाए रखनी चाहिए। अमेरिका चाहता है कि दोनों देश युद्ध जैसे हालात से जल्द से जल्द बाहर निकलें।
  • 08:59 AM
    पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
    पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में एलओसी के करीब गुरुवार सुबह 6 बजे एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फायर का मुंहतोड़ जवाब दिया और इसके बाद सुबह करीब 7 बजे दोनों तरफ से फायरिंग रुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here