नई दिल्ली। ड्रग्स केस को लेकर शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान लगातार सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं इस केस की वजह से शाह रुख खान को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। यही वजह है जो मीडिया पर इस तरह की खबरें है कि आर्यन खान के ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से शाह रुख खान से एक टीचिंग ऐप का कंपनी ने विज्ञापन बंद कर दिया है। वहीं केवल शाह रुख खान को ही नहीं उनके हमशक्ल राजू रहिकवा को भी आर्यन ड्रग्स केस की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राजू रहिकवा शाह रुख खान के हमशक्ल की वजह देशभर में मशहूर हैं। वह कई आयोजन और पार्टियों में हिस्सा लेते रहते हैं, लेकिन ड्रग्स केस में जब से आर्यन खान का नाम सामने आया है तब से राजू रहिकवा को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। उनको कोई काम नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं जिन आयोजनों में राजू रहिकवा हिस्सा लेने वाले थे, आर्यन खान का ड्रग्स केस में नाम आने के बाद उन्हें कैंसिल कर दिया गया है।